27 साल बाद अपनी पत्नी Melinda से क्यों तलाक ले रहे हैं Microsoft के संस्थापक Bill Gates?
बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर इस वक्त सामने आई है. जानिए अपने तलाक की बात पर क्या कहते दिखे माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates).
Deepakshi
2021 में वैसे कई अजीब और हैरान कर देने वाली खबरें इस वक्त सामने आ रही है, जिसे देखकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है. ऐसी ही एक खबर हाल ही में सामने आई है. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) से अलग होने का फैसला लिया है. दोनों ने 27 साल बाद अपनी शादी के अलग होने की घोषणा की है. मेलिंडा और बिल गेट्स ने अपने बयान जारी कर इस बात की घोषणा की है.
अपने बयान में खुद के अलग होने की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा कि काफी बातचीत और अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हमने अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया गया है. बीते 27 साल में अपने तीन शानदार बच्चों को पालकर बड़ा किया है. हमने एक फाउंडेशन भी बनाया है जो विश्वभर में लोगों के स्वस्थ और अच्छे जीवन के लिए काम करती है. हम इस मिशन के लिए अब भी एक जैसी चीज रखेंगे और साथ काम करेंगे. हालांकि हमें अब लगता है कि हम जीवन के आने वाले समय में पति-पत्नी के तौर पर काम नहीं कर पाएंगे. हम नया जीवन शुरु करने जा रहे हैं. ऐसे में लोगों से हमारे परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी की अपेक्षा है.
बिल गेट्स और मेलिंडा की मुलाकात 1987 में न्यूयॉर्क में एक्सपो-ट्रेड मेले में हुई थी. यहीं दोनों की के बीच बातचीत शुरू हुई थी. माइक्रोसॉफ्ट कार पार्किंग में बिल गेट्स ने उन्हें बाहर घूमने के लिए पूछा था. बिल गेट्स ने उन्हें बाहर घूमाने के लिए पूछा था.