कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद अलग-अलग राज्यों के मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. वहीं मानसून आज कर्नाटक में पहुंचने वाला है. इससे पहले भी कई राज्यों में प्री-मानसून बारिश जारी है. दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर बारिश की संभावना
आज दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कई हिस्सों में पहुंच चुका है. हालांकि उत्तर भारत के लोगों को साल की पहली मानसूनी बारिश के लिए जून के अंत तक इंतजार करना होगा. इतना ही नही अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी. वहीं यूपी के कई राज्यों में भी बारिश की स्थिति बनी हुई है. यहां पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम ठंडा रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ सहित आस पास के जिलों में भी बदल छाए हुए है.