मौसम विभाग के अनुमान की माने तो 20 तारीख यानि कल से हरियामा, दिल्ली, यूपी और असम के हालात बिगड़ सकते है. लेकिन कल तक गर्मी होने की पूरी संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें:- IPl 2022: अगर जीत गई तो भी किस्मत के भरोसे रहेगी बैंगलोर की टीम, गुजरात से मुकाबला आज
मौसम विभाग के अनुसार कल यानि 20 नई के रात से हवाओं में बदलाव पश्विमी से दक्षिणी पूर्वी होने से मौसम में हल्का बदलाव आने की संभावना है. इस वजह से 21 और 22 मई को हल्की बारिश होने की भी संभावनाएं है. हालांकि हवा तेज चलने के भी पूरे आसार है.