24 घंटे में हिल गया मेटा, इंस्टाग्राम की सर्विस हुई डाउन

मेटा का फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम गुरुवार दोपहर अचानक डाउन हो गया. जानकारी के मुताबिक इस आउटेज का असर दुनियाभर में मौजूद यूजर्स पर पड़ा है.

मेटा का फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम गुरुवार दोपहर अचानक डाउन हो गया. जानकारी के मुताबिक इस आउटेज का असर दुनियाभर में मौजूद यूजर्स पर पड़ा है. इससे पहले बुधवार देर रात इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप भी अचानक डाउन हो गया था. इसके चलते यूजर्स न तो मैसेज भेज पाते थे और न ही मैसेज को रिवाइज कर पाते थे. कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर इस समस्या की जानकारी दी. इसके बाद #instagramdown ट्रेंड सामने आया. कई लोगों ने इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए बताया कि उनका इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहा है.

यूजर्स को दिक्कतों का सामना

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने इंस्टाग्राम डाउन होने की जानकारी साझा की है. कई यूजर्स ने वहां रिपोर्ट की है. यह कटौती दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरू हुई. इसके बाद रिपोर्ट का ग्राफ तेजी से बढ़ा। पूरे भारत से लोगों ने डाउन डिटेक्टर पर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस दौरान ऐप यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 36 फीसदी लोगों को सर्वर कनेक्शन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 22 फीसदी लोगों ने बताया कि उन्हें लॉगइन संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा है.