अतीक कोई फरिश्ता तो नहीं...... यूपी में जंगल राज है, बोलीं महबूबा मुफ्ती

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, पुलिस को देखना चाहिए था जो जेल में हैं और उसे इलाज या अन्य चीज के लिए बाहर ले जा रहे थे और उसके साथ ऐसा रास्ते में हो जाए तो ये दु:खद है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और असरफ की हत्या पर राजनीतिक सियासत शुरु हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही गंभीर आरोप भी लगाए हैं. 

'जो भी जेल में जाएगा तो क्या उसे मार देना चाहिए'; नीतीश कुमार

बता दें, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, पुलिस को देखना चाहिए था जो जेल में हैं और उसे इलाज या अन्य चीज के लिए बाहर ले जा रहे थे और उसके साथ ऐसा रास्ते में हो जाए तो ये दु:खद है. इसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए. जो भी जेल में जाएगा तो क्या उसे मार देना चाहिए? यह फैसला तो कोर्ट करती है न? 

अतीक अहमद कि स्क्रिप्टेड: तेजस्वी यादव 

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने माफिया ब्रदर्स की हत्या पर कहा, हत्यारा... हत्यारा होता है. इसमें हमदर्दी नहीं होनी चाहिए, लेकिन इस प्रकार से अगर कोई कस्टडी में हत्या करता है तो सवाल पूछना लाजमी है. इससे लग रहा था कि स्क्रिप्टेड है. अपराधियों का खात्मा होना चाहिए. उसके लिए तरीका है. ये कोई तरीका नहीं है.

उत्तर प्रदेश में जंगलराज है: महबूबा मुफ्ती

वहीं पीडिपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, अतीक अहमद कोई फरिश्ता तो नहीं था लेकिन पुलिस कस्टडी में इस तरह से हत्या होना इससे लगता है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है और कहीं न कहीं सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले जिसमें 40 जवानों की शहादत हुई, उसमें क्या लापरवाही बरती गई और उसे किस तरह छुपाने की कोशिश की गई और भ्रष्ट्राचार को लेकर जो कहा है, इन बातों से ध्यान हटाने के लिए इसी कड़ी में अतीक और उसके भाई की हत्या हुई है.