Pilot Vs Gehlot: राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. कांग्रेस इसको देखते हुए राजस्थान पर फोकस करना शुरु कर दिया है. चुनावों की रणनीति तय करने और संगठन से जुड़े मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में बैठक हो रही है. इस बैठक में सचिन पायल समेत राजस्थान के 30 नेता भी शामिल हैं. जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं. वह वर्चुअल रुप से मीटिंग में जुड़े हैं.
गहलोत- पायलट की रार होगी खत्म?
इस बीच राहुल गांधी ने अशोक गहलोत का नाम लेकर सबको चौंका दिया है. राहुल ने मीडिया से कहा कि बैठक में गहलोत जी भी जुड़े हैं, लैपटॉप में उन्हें भी दिखा दीजिए. इस पर नेताओं ने कहा कि बड़ा स्क्रीन लगी है. उस पर भी देख सकते हैं. सियासी जानकारों का कहना है कि राजस्थान विधानसभा चुनावों में रणनीति के साथ सचिन पायलट के रोल को लेकर फैसला होने की संभावना है.
सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने इस मीटिंग में चुनावी तैयारियों के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पायलट के बीच जारी विवाद को भी सुलझाने की कोशिश कर रही है. राहुल गांधी आज दोपहर प्रेस कॉफ्रेंस करने वाले थे. लेकिन प्रस्तावित प्रेस वार्ता कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. जानकारों कहना है कि कांग्रेस की इस बैठक का मुख्य एजेंडा राजस्थान विधानसभा का चुनाव है.