ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल का रंग बदल सकता है.खबरों के मुताबिक वेटलिफ्टिंग में 49 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड जीतने वालीं चीनी वेटलिफ्टर होउ जीहुई पर डोपिंग करने का आरोप लगा है. अगर वे डोप टेस्ट में फेल पाई गईं तो उनसे गोल्ड मेडल छिन जाएगा.
मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) से टोक्यो ओलिंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) में पदक जीतने की उम्मीद थी. पूरे देश की यह उम्मीदें बीते शनिवार को पूरी हुईं जब मणिपुर की मीराबाई ने महिलाओं के 49 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किया. चानू ने कुल 202 किलोग्राम का भार उठा कर रजत पदक अपने नाम किया था. उन्होंने स्नैच में 87 किलोग्राम तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम भार उठाया. स्वर्ण पदक चीन की झीहुई हाउ के नाम रहा था जिन्होंने 210 किलोग्राम का भार उठाया और नया ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया. कांस्य पदक इंडोनेशिया की विंडी कैंटिका आइशाह के नाम रहा था उन्होंने 194 किलोग्राम भार उठाया था.
China’s Hou will be tested by anti-doping authorities at the @Olympics #China @PDChina @HuXijinGT pic.twitter.com/PE4cOAMiHw
— ????????Kyle Bass???????? (@Jkylebass) July 26, 2021
मीराबाई के रजत पदक जीतने के बाद एक अफवाह ने जोर पकड़ लिया है और यह अफवाह है कि मीराबाई का रजत पदक स्वर्ण में बदल सकता है- अगर ऐसा होता है तो भारतीय खेल में यह बहुत बड़ा इतिहास होगा और मीराबाई ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलड़ी बन जाएंगी, लेकिन इस अफवाह ने जोर पकड़ा कहां से? बताते हैं आपको