भारत और नूज़ीलैण्ड के बीच 17 नवंबर से घरेलु श्रृंखला होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए मंगलवार को टीम का सिलेक्शन होने वाला है. आगामी श्रृंखला में कौन कौन से खिलाडी टीम में होंगे, ये देखने वाली बात होगी. इसके साथ साथ t20 टीम के नए कप्तान का भी नाम घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-चेन्नई में भारी बारिश की वजह से आया बाढ़, स्कूलों में छुट्टी
चयनकर्ताओं पर प्रेशर भी है क्युकी आईपीएल में कई ऐसे युवा खिलाडी है जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जैसे की वेंकटेश अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, हाशाल पटेल, चेतन सक्रिय. सभी बीते आईपीएल में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए काफी विश्वास जताया है.