राखी सावंत के घर में घुसा शख्स, FIR दर्ज कराकर पहुंचाया जेल

राखी सावंत ने हाल ही में पपराजी से बात करते हुए इस घटना के बारे में बताया. राखी ने कहा कि पंखा बनकर एक शख्स उनकी बिल्डिंग में घुस गया.

बिग बॉस की ड्रामा क्वीन राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर मुंबई की सड़कों पर पपराजी से बात करती नजर आती हैं. इस दौरान कई बार वह कुछ मजेदार हरकतें करती हैं तो कभी कोई विवादित बयान देती हैं. हाल ही में वह यह कहकर चौंक गए कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का दरवाजा तोड़ दिया, जिसके लिए उन्होंने ओशिवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

राखी सावंत ने हाल ही में बातचीत के दौरान बताया. जिस दौरान राखी ने कहा कि पंखा बनकर एक शख्स उनकी बिल्डिंग में घुस गया और उनके घर का दरवाजा तोड़ दिया. इस हादसे के वक्त नौकरानी अपने घर में अकेली थी, जिससे वह काफी घबराई हुई थी. राखी सावंत के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.


आपको बता दें कि राखी सावंत के पास बिग बॉस से बाहर आने के बाद कई नए प्रोजेक्ट्स हैं. हाल ही में 'ड्रीम में एंट्री' गाने के बाद अब राखी सावंत का दूसरा गाना 'लॉकडाउन' रिलीज हो चुका है जिसको लोग काफी ज्यादा पंसद कर रहे है.