उत्तर प्रदेश की बलिया में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल यहां शहर कुछ दूर माल्देपुर में गंगा नदी में 40 लोगों से भरी नाव पलट गई है. इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार को मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी में नाव हादसा हो गया है.
अचानक नाव पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. लोगों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे. खबर है कि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पीपा पुल बंद कर दिया गया है, ताकि कोई दिक्कत ना हो. वहीं सीएमएस जिला अस्पताल के अनुसार चार महिलाओं की मौत हुई है.