भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को अपना 42वां जन्मदिन मनाया. भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. लेकिन अपने जन्मदिन के एक दिन बाद उन्होंने वीडियो शेयर किया है. ऐसे में माही अपने खास दोस्तों के साथ अपना खास दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. ये खास दोस्त कोई शख्स नहीं बल्कि उसका पालतू कुत्ता था.
A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)
महेंद्र सिंह धोनी ने जन्मदिन पर बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपने पालतू कुत्तों के साथ बर्थडे केक काटा. केक आने से पहले उन्होंने खुद अपने प्रिय साथियों को केक खिलाया. धोनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- आपकी सभी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मैंने अपने जन्मदिन पर जो किया उसकी एक झलक.
जन्मदिन की शुभकामनाएं
महेंद्र सिंह धोनी अपने जन्मदिन के मौके पर अपने घर पर ही रहे. पूर्व खिलाड़ियों के साथ-साथ वर्तमान खिलाड़ियों ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर सूर्यकुमार यादव तक शामिल थे.
क्रिकेट से संन्यास
महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 टी20 विश्व कप जीता. फिर धोनी 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान भी थे. इसके लिए वह लगातार आईपीएल में भी खेल रहे हैं. इस साल उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था. भले ही धोनी बल्ले से पहले जैसा कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन कप्तानी से पूरे टूर्नामेंट में छाप छोड़ी. बेन स्टोक्स जैसे दमदार खिलाड़ी को बेंच पर बैठाया.