मास्क न पहनने पर पुलिसवालों ने गुंडों की तरह पीटा, यहां देखिए पूरी वायरल वीडियो

मध्य प्रदेश के इंदौर का एक वीडियो ऐसे वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद लोग कहते नजर आ रहे हैं कि क्या मास्क पहनने पर पुलिसवाले देंगे अब ऐसी सजा.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने सख्ती बढ़ा दी है. इसीलिए कोरोना गाइडलाइन्स का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लेकिन इस सख्ती के दौरान कई बार सीमाएं लांघ दी जाती हैं और कभी पिटाई तो कभी बदसलूकी की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है. जहां मास्क नहीं पहनने पर दो पुलिस वालों ने एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद आला अधिकारियों ने आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.