उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज हो गया है. इसी कड़ी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले के अभ्यर्थियों ने सुबह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में 27 फीसदी और 21 फीसदी आरक्षण की मांग को पूरा करने की बात कही गई. अभ्यर्थियों का आरोप है कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं हो रहा है.
राजधानी में अलग-अलग जगहों पर कई दिनों से धरना
उत्तर प्रदेश की राजधानी उत्तर प्रदेश की राजधानी में भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में उम्मीदवार कई दिनों से अलग-अलग जगहों पर धरना दे रहे हैं. कालिदास मार्ग पहुंचने के बाद अभ्यर्थियों ने सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया. डिप्टी सीएम आवास के मुख्य द्वार पर प्रत्याशी पहुंचे है.आपको बता दें कि यहां सीएम योगी का आवास भी है. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर अभ्यर्थियों को हटाया.