एआई के चलते लगी लॉटरी, होगी जबरदस्त कमाई अचानक से बन बैठे दुनिया के चौथे सबसे रईस?

एआई के कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ओरेकेल के फाउंडर लैरी एलिसन को मिला, जो पहली बार दुनिया के अमीरों को लिस्ट में बिल गेट्स से आगे निकल गए।

इस वक्त आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई आजकल काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि जिस हिसाब से कंप्यूटर के आने से पहले जॉब्स से जुड़े संकट की अफवाह आम थी। ऐसा ही कुछ अंदेशा एआई को लेकर जताया जा रहा है। अब इनकी हकीकत तो सामने आने में कुछ वक्त लग सकता है, लेकिन फिलहाल एआई के कारोबार से जुड़ी कंपनियों की किस्मत अब बदलने वाली है।

एआई के कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ओरेकेल के फाउंडर लैरी एलिसन को मिला, जो पहली बार दुनिया के अमीरों को लिस्ट में बिल गेट्स से आगे निकल गए। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की माने तो गुरुवार को एलिसन दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए और उनकी नेटवर्थ 5.92 अरब डॉलर बढ़कर 135 अरब डॉलर हो गई है, जबकि बिल गेट्स 131 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर खिसक गए हैं।

एलिसन ने 2014 में ओरेकल के सीईओ का पद छोड़ दिया

इसके अलावा इस साल एलिसन की नेटवर्थ 43.5 अरब डॉलर और बिल गेट्स की नेटवर्थ 21.9 अरब डॉलर बढ़ी है। एलिसन ने 2014 में ओरेकल के सीईओ का पद छोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने कंपनी नहीं छोड़ी। उसके बाद वो ओरेकल के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बने। उनकी ओरेकल में 42.9 फीसदी हिस्सेदारी है। ओरेकल के शेयरों में 42 फीसदी तेजी आई है। पिछले साल कंपनी ने 50 अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया था। ओरेकल को एआई में निवेश करने का फायदा मिला है।