ओलंपिक (Olympic ) में देश की शान बढ़ाने वाले सुशील कुमार (Sushil Kumar) एक मुसीबत में पड़ते हुए नजर आए हैं. उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है. हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लगातार उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. पहलवान सुशील कुमार इस वक्त पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा हैं. इसी के चलते अब सुशील कुमार की गिरफ्तार को लेकर लुक आउट सुर्कलर तक जारी कर दिया गया है.
कोविड से बचने के लिए लोग कर रहे है देसी नुस्ख़ों का इस्तेमाल, हेल्थ को हो सकता है नुकसान
इस मामले में सूत्रों की माने तो सुशील कुमार दिल्ली और हरियाणा में इस वक्त लगातार अपने ठिकाने बदलने का काम कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक छत्रसाल स्टेडियम में हुई हत्या की वारदात के बाद ही सुशील कुमार सबसे पहले हरिद्वार और फिर ऋषिकेश गया था. दिल्ली पुलिस के एक सूत्र के मुताबिक वो एक आश्रम में रूका हुआ था.
बाद में सुशील कुमार दिल्ली वापस आया और इसके बाद से वो दिल्ली और हरियाणा के बीच अपने ठिकाने लगातार बदल रहा है. छत्रसाल स्टेडियम में हुई एक पहलवान की हत्या को लेकर सुशील कुमार आरोपी बने हुए हैं. दिल्ली के अलावा बाकी राज्यों में भी सुशील कुमार की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: Delhi में फिर से बढ़ाया एक हफ्ते का Lockdown, कल से Metro सेवाएं भी रहेंगी बंद
पूरा मामला जानिए यहां?
दरअसल 5 मई के दिन मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के छत्रसाल में पहलवानों के दो गुटों में भिड़त हो गई थी. छत्रसाल स्टेडियम में गुटों के बीच भिड़त हो गई और उसमें पांच पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए. एक पहलवान ने तो उपचार के वक्त ही अपना दम तोड़ दिया था. इस मामले में जब एफआईआर हुई तो उसमें सुशील कुमार का नाम भी शामिल था. ऐसे में अब पुलिस सुशील कुमार की छापेमारी कर रही है.