Manipur Violence: संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र के दूसरे ने दिन भी विपक्षी दलों ने राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा किया. जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. बता दें सत्र के पहले दिन भी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 2:30 बजे तक स्थगित कर दी गई थी.
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
बीते दिन गुरुवार को मानसून सत्र के शुरुआत का पहला दिन था. कल संसद में हंगामे की वजह से मणिपुर में जारी हिंसा और केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा नहीं हो पाई. आज भी संसद की कार्यवाही शुरु होते ही फिर से जोरदार हंगामा देखने को मिला. जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित हो गई है.
विपक्ष मणिपुर की चर्चा पर गंभीर नहीं: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में हो रहे हंगामे पर मीडिया से कहा कि, मुझे लगता है कि चर्चा के प्रति विपक्ष गंभीर नहीं है क्योंकि सरकार तो चाहती है कि मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. PM मोदी ने भी कहा है कि जिस प्रकार की घटना हुई है. उससे पूरा राष्ट्र शर्मसार हुआ है और उन्होंने मामले में कठोर कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.
विपक्ष सिर्फ हंगामा खड़ा करना चाहता है: चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि, विपक्ष का चर्चा ना करना ये दर्शाता है कि आपको सिर्फ हंगामा ही खड़ा करना है. आप हल चाहते ही नहीं हैं. आप बातों को स्पीकर के पास जाकर चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहे हैं. आप चाहें तो आज चर्चा शुरू हो जाएगी, सत्ता पक्ष भी मामले को सुलझाना चाहता है. वे भी चाहता है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.
कांग्रेस ने पीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, मणिपुर की घटना की चर्चा देश और दुनिया के हर कोने में हो रहा है. इसलिए हमने पीएम मोदी और सत्तारूढ़ पार्टी से सदन में इस घटना पर चर्चा करने का अनुरोध किया था. लेकिन हमें ये देखने को मिलता है कि सदन की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने इस घटना पर सदन के बाहर बयान दिया. ये सदन के अंदर बोलते तो हैं कि वे चर्चा के लिए तैयार हैं. लेकिन हम सदन के अंदर क्या बोलना चाहते हैं वे हमें ये मौका नहीं देते हैं.