Live: आर्यन खान को लेकर घर के लिए रवाना हुए शाहरूख खान

शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को आज 30 अक्टूबर को रिहा कर दिया गया है. आर्यन इस वक्त पापा शाहरूख के साथ घर के लिए रवाना हो चुके हैं. आपको बता दें ...

शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को आज 30 अक्टूबर को रिहा कर दिया गया है. आर्यन इस वक्त पापा शाहरूख के साथ घर के लिए रवाना हो चुके हैं. आपको बता दें आर्यन खान 3 अक्टूबर से पुलिस की हिरासत में हैं. शाहरूख खान की तमाम मशकक्त़ के बाद आज 30 अक्टूबर को आर्यन खान को रिहा किया गया है. पिछले 28 दिनों से शाहरूख खान और उनके परिवार की नींदे उड़ी पड़ी थी. आज जाकर Srk और उनके परिवार को चैन की नींद आएगी. दिवाली का त्योहार शाहरूख खान के घर में भी खुशी की लहर लेकर आया है. उनके घर में भी अब धूमधाम से खुशियां मनाई जाएंगी.