अभी अभी मन्नत पहुंचे आर्यन खान. अपने घर वापस लौट कर छोटे खान साहब ने ली चैन की सांस. आर्यन खान के घर बाहर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. ढोल ताशे लेकर फैंस ने आर्यन का स्वागत किया. शाहरूख खान और आर्यन खान के पोस्टर लेकर फैंस दौड़ते हुए नज़र आए. आखिरकार वो मौका आ ही गया जिसका इंतज़ार था शाहरूख खान के फैंस और उनके परिवार को. आर्यन खान रेंज रोवर में सवार थे. फैंस को इस पल का बेसब्री से इंतज़ार था आर्यन के स्वागत में फैंस ने पटाखे भी फोड़े.