भोजपूरी फिल्मों के एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एक बार फिर पिता बने है। वही नए साल से ठीक पहले अपनी बेटी के जन्म से मनोज तिवारी काफी खुश हैं। आपको बता दें कि मनोज तिवारी की बड़ी बेटी जिया पहली पत्नी रानी से है जोकि अपनी मां के साथ अभी मुंबई में रहती है। वही अब उनकी दूसरी पत्नी सुरभि तिवारी से भी एक बेटी हुई है। यही नहीं मनोज तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में सुरभि से शादी की थी लेकिन मनोज तिवारी दोबारा शादी नहीं करना चाहते थे। ऐसे में मनोज तिवारी अपनी पहली पत्नि रानी से तलाक होने के बाद अपनी बड़ी बेटी जिया के कहने पर दोबारा शादी करने का मन बनाया था।
मनोज तिवारी की बड़ी बेटी जिया अपनी मां के साथ मुंबई में रहती है जबकि मनोज तिवारी अपनी दूसरी पत्नी सुरभि के साथ दिल्ली में रह रहे हैं। यही नही इस समय मनोज तिवारी राजनीति में काफी एक्टिव रहने लगे हैं। वही एक इंटरव्यू के दौरान 49 वर्षीय मनोज तिवारी ने कहा कि अपनी बेटी की सलाह पर उन्होंने सुरभि से दूसरी शादी की। वही मनोज तिवारी सुरभि के बारे में बात करते हुए कहते है कि सुरभि मेरे प्रशासनिक कामकाज को देखती थीं। इसके साथ-साथ वह एक गायिका भी हैं जिसमें उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में मेरे साथ एक गाना भी गाया है। वही मेरी बेटी जिया ने सुरभि के साथ रिश्ते पर जोर दिया और कहा कि हम दोनों को शादी कर लेनी चाहिए क्योंकि मेरी बेटी जिया और सुरभि एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं।
आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने अपनी दूसरी शादी को सबसे सीक्रेट ही रखा हुआ था लेकिन 31 दिसंबर को मनोज तिवारी को एक बेटी होने के बाद उनकी शादी का खुलासा हुआ। यही नहीं मनोज तिवारी ने ट्विटर पर अपनी मासूम बेटी के साथ एक फोटो को शेयर किया है और उस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे घर आयी एक नन्ही परी'।
by-asna zaidi