Lata Mangeshkar Passes Away: 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का निधन, ICU में थी एडमिट

मशहूर गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर दी.

मशहूर गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर दी. बीते दिन उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू से वेंटिलेटर में रखा गया था.


लता मंगेशकर को हुआ था कोरोना

लता मंगेशकर करीब एक महीने से बीमार चल रही थीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोरोना से संक्रमित होने के बाद मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता को कोरोना के साथ निमोनिया भी था. लता दीदी की उम्र को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया. तब से वह लगातार संघर्ष कर रही थी. इलाज के दौरान उन्हें सिर्फ 2 दिन के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया. फिर जैसे ही उनकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी, लता को वेंटिलेटर सपोर्ट पर लाया गया.