3 घंटे के अंदर जमा किए लाख रुपए, डिलीवरी बॉय को गिफ्ट की बाइक

इस चीज को देख कर आदित्य ने तुरंत ही सोशल मीडियो के जरिए क्राउड फंडिग की. जिसकी मदद से मात्र 3 घंटे के अंदर ही उसने 1 लाख 90 हजार रुपए इकट्ठे कर लिए.

कुछ दिनों पहले ही एक खबर आई थी, कि राजस्थान के भीलवाड़ी शहर निवासी आदित्य नामक एक व्यक्ति ने जोमैटो से एक कोल्ड ड्रिक ऑडर की थी. जिसके बाद दु्र्गा शंकर मीणा नामक डिलीवरी बॉय ने तपती धुप में साइकिल चलाकर डिलीवरी टाइम पर की. 

ये भी पढ़े:- Uber के बाद अब Ola ने भी बढ़ाया किराया, कैब चालकों ने बताई वजह

इस चीज को देख कर आदित्य ने तुरंत ही सोशल मीडियो के जरिए क्राउड फंडिग की. जिसकी मदद से मात्र 3 घंटे के अंदर ही उसने 1 लाख 90 हजार रुपए इकट्ठे कर लिए. इस जमा की गई राशि से आगित्य ने उस डिलीवरी बॉय को एक उसके मनपसंद बाइक खरीद कर दे दी. 

ये भी पढ़े:- IPL 2022: पंजाब के खिलाफ अपने जीत का खाता खोलने उतरेगी मुंबई इंडियंस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुर्गा मीणा नामक डिलीवरी बॉय अपने इस काम से पहले एक स्कुल टीचर था, लेकिन कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉक-डाउन हुआ और साथ-साथ दुर्गा मीणा की नौकरी भी छुट गई. पर वो अभी भी बच्चों को ट्युशन देते है.