एशिया कप टी20 टूर्नामेंट शुरू हो गया है. अफगानिस्तान ने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन श्रीलंका को हराया. अब दूसरे मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से है. विराट कोहली करीब एक महीने बाद मैच खेल रहे है. आखिरी बार वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आए थे. पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ-साथ कोहली ने अपने नाम 'विराट' रिकॉर्ड भी बनाया है. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसके नाम एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे टी20 के दिग्गज भी नहीं चल सके.
.@ABdeVilliers17 has a special message for his close friend @imVkohli ahead of his 100th T20I! ❤️
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 28, 2022
DP World #AsiaCup2022 | #INDvPAK | #TeamIndia | #BelieveInBlue | #GreatestRivalry pic.twitter.com/nG0VbOo27O
दरअसल, यह विराट कोहली का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच है. वह दुनिया के 14वें क्रिकेटर हैं और 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर हैं। हालाँकि, वह तीनों प्रारूपों यानी ODI, टेस्ट और T20 में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के केवल दूसरे क्रिकेटर है. उनसे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ही ऐसा कर चुके है. विराट ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 102 टेस्ट, 262 वनडे और 100 टी20 खेले है. वहीं टेलर ने अपने करियर में 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 खेले.
कोहली के इस खास मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी खास संदेश भेजा. डिविलियर्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इस मैसेज को शेयर करने के लिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं. मैं अपने सबसे खास दोस्त विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने पर बधाई देना चाहता हूं.