Kinnaur Landslide: मोहाली के घायल युवक का वीडियो आया सामने, बताया पूरी कहानी का सच

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के चितकुल सांगला रोड पर बटसेरी में भूस्खलन हादसे में बाल-बाल बचे युवकों का एक वीडियो सामने आया है. जोकि तेजी से वायरल हो रहा है.

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के चितकुल सांगला रोड पर बटसेरी में भूस्खलन से दो लोग बाल-बाल बचे.  भूस्खलन की चपेट में आए नवीन और दिल्ली के एक अन्य युवक हादसे में बाल-बाल बचे हालांकि हादसे में दोनों घायल हो गए. अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों घायल हैं और पुलिस से मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो घटना के ठीक बाद का है. 

क्या है वीडियो

वीडियो में नवीन कहते दिख रहे हैं कि उनका वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया और दोनों खिड़की से बाहर गिर गए. वहीं दोनों का कहना है कि पहाड़ी से पत्थर गिरने से यात्री काफी गिरे हैं. नवीन ने पुलिस से भी मदद मांगी है. दरअसल कार में मोहाली के खरड़ के नवीन और दिल्ली के एक युवक समेत कुल 11 लोग सवार थे. इनमें से नौ की मौत हो चुकी है. एक राहगीर भी घायल हो गया. इसके साथ ही इस सड़क पर पत्थर गिरने से एक पुलिसकर्मी भी टूट गया. 


सब निकले थे सर करने 

हादसे में सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत राजस्थान से हुई है.  तीनों सीकर के एक ही परिवार के थे. इसके अलावा हादसे में जान गंवाने वालों में जयपुर की डॉक्टर दीपा शर्मा भी शामिल हैं. इनके अलावा सीकर की माया बियाणी, ऋचा बयानी और अनुराग भूस्खलन में अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, दिल्ली से आया एक पर्यटक घायल हो गया है. फिलहाल प्रशासन ने सांगला घाटी में फंसे 166 पर्यटकों को रेस्क्यू किया है.