किंग कोबरा पी रहा ग्लास से पानी, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे हैरान

किंग कोबरा सांप का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में काला किंग कोबरा गिलास से पानी पीता नजर आ रहा है. देखिए वीडियो.

">

किंग कोबरा सांप का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में काला किंग कोबरा गिलास से पानी पीता नजर आ रहा है. कोबरा को इस तरह पानी पीते देख हर कोई हैरान रह गया. ऐसे में लोग सांप को पानी देने वाले की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है वीडियो में...

गाय को कराई बाइक की सवारी, वीड़ियो देख उड़े लोगों के होश, देखें VIDEO

दरअसल, वीडियो में दिख रहा सांप ब्लैक नेक स्पिटिंग कोबरा है, जो दुनिया की सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक है. यह सांप एक गिलास से पानी पीते नजर आ रहा है. सांप पहले अपनी जीभ से गिलास में देखे पानी को चखता है और फिर इंसानों की तरह पानी पीने लगता है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह खतरनाक सांप एक गिलास पानी ले जाने वाले व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.

View this post on Instagram

A post shared by Royal Pythons (@royal_pythons_)


दर्दनाक हादसा: धनबाद में बेकाबू कार नदी में गिरी, पांच लोगों की मौत

ब्लैक किंग कोबरा का वीडियो

आपको बता दें कि इस वीडियो को Royal_pythons_ नाम से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन दिया था. बहुत ही अद्भुत नजारा. प्यासा काली गर्दन थूकने वाला कोबरा पानी पी रहा है. जिसमें एक व्यक्ति एक गिलास पानी लेकर आता है. इस दौरान वहां से एक सांप भी दिखाई देता है. सांप गिलास में रखे पानी को पीते हुए नजर आ रहा है.