देश भर में सभी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. सभी बोर्ड के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की 12वीं की परीक्षा रद्द (NIOS 12th Exam Cancelled) कर दी गई हैं. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी है.
NIOS ने कहा कि वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों से असंतुष्ट होने वाले छात्रों को ऑन डिमांड परीक्षा के माध्यम से अपने रिजल्ट में सुधार करने का मौका दिया जाएगा. ऑन डिमांड परीक्षा कोरोना महामारी की स्थिति सही होने के बाद ही आयोजित की जाएगी.
हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने ऑन-डिमांड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. जो उम्मीदवार कक्षा 10, 12 ऑन-डिमांड परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे NIOS की आधिकारिक साइट results.nios.ac पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एनरोलमेंट नंबर सबमिट करना होगा.