कुछ दिनों पहले एक्टर पर्ल वी पुरी पर नाबालिग से बलात्कार करने के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. ये खबर आती है टीवी की दुनिया में तूफान सा मच गया. ऐसे ही एक और मामला इस वक्त सामने आया है. पर्ल वी पुरी की तरह एक्टर प्राचीन चौहान को छेड़छाड़ के मामले में मलाड ईस्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लड़की की शिकायत मिलने के बाद प्राचीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 342,352,323 और 506 के तहत केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई है.
इस मामले में अब आगे क्या होने वाला है वो तो देखने वाली बात है. प्राचीन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अपना टीवी डेब्यू कसौटी जिंदगी की से किया था. इस सीरियल में उन्होंने सुब्रतो बसु का रोल निभाया था. बाद में फिर वो सिंदुर तेरे नाम का, सात फेरे और माता-पिता के चरणों में स्वर्ग जैसे टीवी सीरियल्स में काम करते हुए दिखाई दिए हैं. हाल ही में वो शिटी आइडियाज ट्रेंडिंग के चलते चर्चा में इस वक्त बने हुए थे. इसमें उन्होंने अभिमन्यु का रोल निभाया.