करीना ने अपने दूसरे बेटे का नाम इस मुगल शासक पर रखा, ऐसे हुआ खुलासा

करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे का हुआ नामकरण, जानिए इस नाम का पूरा मतसब.

करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, वह पापराज़ी के पसंदीदा स्टार किड हैं. फरवरी में करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया. तैमूर की तरह ही उन्हें लेकर भी लोगों में काफी क्रेज था. फैंस ने भी देखा उनके नाम पर उनका चेहरा देखने की उत्सुकता, लोग जानना चाहते थे कि करीना तैमूर के बाद दूसरे बेटे को क्या नाम देती हैं.  हालांकि उनके बेटे का चेहरा कोई नहीं देख पाया, लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि करीना ने अपने बेटे का नाम जेह रखा है, लेकिन अब उनके नए नाम का खुलासा हो रहा है। खबर है कि करीना के दूसरे बेटे का पूरा नाम जेह नहीं बल्कि जहांगीर अली खान है.

मुगल सम्राट अकबर के पुत्र मुहम्मद नूर-उद-दीन सलीम का दूसरा नाम जहांगीर था।. यह एक पारसी शब्द है जिसका अर्थ है 'पूरी जगह का राजा'.  जेह उनका निक नेम है, ठीक वैसे ही जैसे तैमूर को घर में 'तिमातिम' कहा जाता है. करीना के सबसे बड़े बेटे तैमूर के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था, दरअसल इसका नाम एक क्रूर तुर्क शासक 'तैमूरलांग' के नाम पर रखा गया है. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था. यही वजह रही कि करीना जब दूसरी बार मां बनीं तो उन्होंने अपने बेटे का नाम नहीं बताया.