फिल्म भूत पुलिस में कुछ ऐसे नजर आएंगे सैफ अली खान, करीना ने शेयर किया पहला लुक

फिल्म भूत पुलिस से एक्टर सैफ अली खान का पहला लुक करीना कपूर ने शेयर किया है. देखिए किस अंदाज में नजर आए हैं एक्टर.

एक्टर सैफ अली खान की आने वाली फिल्म भूत पुलिस से उनका पहला लुक सामने आया है. फिल्म में वो विभूति का रोल निभा रहे हैं. उनका पहला लुक उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही ये भी बताया है कि उनकी ये फिल्म जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.

फिल्म में सैफ अली खान के लुक की बात करें तो वो ब्लैक कपड़ों के साथ गले में माला पहने और हाथों में एक अजीब सी छड़ी पकड़े नजर आए हैं. उनके चेहरे पर एक शातिर सी मुस्कुराहट देखने को मिली है. इस घोषणा के बाद से सैफ अली खान ट्विटर पर जबरदस्त तरीके से ट्रैंड कर रहे हैं. फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं.