नवरात्रि की खुशी के बीच कानपुर के बिल्हौर में उस वक्त मातम छा गया जब 4 लड़कियां और 2 लड़के गंगा में डूब गए. गंगा में डूबे 5 बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है, जबकि एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. इस हादसे के बाद से गांव में मातम छा गया है. प्रशासन ने अब बच्चों को खोजने के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया है. गोताखोर स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों की तलाश कर रहे हैं.
एसडीआरएफ की टीम
एसपी के स्वरूप सिंह ने कहा कि एक शव बरामद कर लिया गया है और बाकी का पता लगाने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. बता दें कि नवमी के मौके पर कानपुर के बिल्हौर के आचेन गांव के कोठी घाट पर लड़के-लड़कियां नहाने गए थे. इसमें 4 लड़कियां और दो बच्चे डूब गए. डूबने वाले सभी बच्चों की उम्र 15 से 17 साल है. ये बच्चे एक घर में एक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इसके बाद नहाने चले गए. पुलिस अधिकारी भी मौके पर है.
बचाव अभियान शुरू
सूचना पर पुलिस व गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश में लगी हुई है. पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और गंगा में उनकी तलाश की जा रही है. घाट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. गोताखोरों ने बच्चे का शव बरामद कर लिया है. बाल गृह में मातम छाया है. हादसे से पूरा गांव सदमे में है.