Jodhpur: राजस्थान में एक बार फिर बढ़ी हिंसा, दो गुटों में जमकर मारपीट

राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा भड़क चुकी है. एक झंडा फहराने को लेकर दो गुटों में जबरदस्त झड़प हो गई.

राजस्थान किसी ना किसी वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है. कभी राजनीतिक सरगर्मियां तो कभी तीखी बयान बाजियों से राज्य की सियासत लगातार गरमाई हुई है. वहीं अब इसके बाद राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसाएं भी लगातार बढ़ती हुई देखने को मिल रही है.

Guruvar Vrat Puja Vidhi: गुरुवार का व्रत है फलदायी, ऐसे करें पूजन

झंडे को लेकर हुई मारपीट

आपको बता दें कि राजस्थान में विवाद की शुरुआत शहर के जालोरी गेट चौक पर बालमुकंद बीसा सर्कल में भगवा झंडा फहराते देख दूसरे समुदाय ने जोश में आकर हिंसा शुरू कर दिया. इस पर कुछ लोगों ने विरोध किया तो दोनों गुटों के युवकों में जबरदस्त भिडंत के साथ मारपीट शुरू हो गई. अचानक पथराव शुरू हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:Horoscope: आज काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे, पार्टनर को आएगा प्‍यार

इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई
मिली जानकारी के अनुसार तनावपूर्ण स्थिति और इस हिंसक झड़प को देखते हुए प्रशासन ने अहम फैसला लेते हुए सावधानी के तौर पर रातों रात इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी. ताकि सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ बयानबाजी न हो. सूत्रों के अनुसार, इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय जोधपुर के संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश पर लिया गया था. जिसके पीछे मंतव्य यह रहा था कि हिंसा पर विराम लगाई जा सके. दोनों समुदायों के नेताओं ने भी लोगों से शहर में शांति बनाए रखने की अपील की है.