बॉलीवुड और टीवी के कई एक्टर्स पिछले कुछ दिनों में सामने आए है, जिन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. कोरोनाकाल ने उनकी परेशानियों को और बढ़ाने का काम किया है. टीवी सीरियल ’जोधा अकबर’ और ’ये है मोहब्बतें’ में काम कर चुके अभिनेता लोकेन्द्र सिंह राजावत ( lokendra Singh Rajawat) को मधुमेह ( डायबिटीज) की वजह से अपना एक पैर गवाना पड़ा. कोरोना की वजह से उन्हें काम को लेकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. स्ट्रेस लेने की वजह से उनका डायबिटीज लेवल बढ़ गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पांच घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उनके पैर को शरीर से अलग कर दिया.
इन दिनों मनोरंजन के जगत में सभी लोग बहुत परेशान है. कइयो को काम ना मिलने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो कई किसी बीमारी से जूझ रहे है. बीते दिनों बाबा खान, शगुफ्ता अली और सविता बजाज जैसे कई नाम सामने आए थे.
लोकेंद्र की उम्र अभी 50 साल है. इस घटना के बारे में उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं कर सका, मैं कोविड से पहले इतना अच्छा काम कर रहा था. कोरोना संक्रमण के चलते काम धीरे धीरे कम होना शुरू हो गया जिसके चलते घर में पैसे की कमी होने लग गई थी. मुझे दाएं पैर में घाव हुआ था, जिसको मैनें शुरुआत में नजर अंदाज किया. जो बढ़ते बढ़ते ना जाने कब गैंगरीन में बदल गया. मेरी जान बचाने का यही तरीका था कि मेरे पैर को काट दिया जाए., यह खबर उन सभी लोगो के लिए आंखे खोल देने वाली है जो खुद की सेहत का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते है.