शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के ट्रेलर को जहां अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया है. गाने का नाम है मेहरम. इस गाने का नाम जितना इंटेंस है. उतना ही इंटेंस इस गाने को बोल, म्यूजिक और वीडियो है.
शाहिद कपूर ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग की शान इस गाने में दिखाई है. इससे ये साबित होता है कि वो किसी भी रोल को निभाते नहीं बल्कि जीतते हैं. गाने को थोड़ी देर पहले ही रिलीज किया है. इस गाने को सचेत टंडन ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के बोल शैली ने लिखे हैं. गाने को काफी ज्यादा रिस्पॉन्स मिलता हुआ नजर आ रहा है. कुछ ही देर में गाने के व्यूज लाखों पर जा पहुंचे हैं.
यहां देखिए फिल्म जर्सी के गाने मेहरम का वीडियो