नेशनल टेस्टिंग एजेंसी/एनटीए ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेन 2022 के पहले सत्र की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट बीती रात ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है. अब इसे जांचने का लिंक आधिकारिक पोर्टल पर भी सक्रिय कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस बार इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा जेईई मेन सत्र- I में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई मेन परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में जेईई मेन परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी जारी की थी. इसके बाद एजेंसी ने इस आंसर की पर दर्ज आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की/आंसर की भी जारी कर दी थी. ध्यान दें कि चार प्रश्न छोड़ दिए गए हैं. जिनके अंक सामान्यीकरण के लिए जोड़े जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के साथ ही लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है.