पिता की इस आदत से नफरत करते थे जावेद जाफरी, इन कार्टून्स को दे चुके हैं अपनी आवाज

बॉलीवुड में कॉमेडियन एक्टर्स तो काफी सारे हैं लेकिन जावेद जाफरी ने अपनी खास जगह बनाई है।यहां जानिए किस वजह से वो अपने पिता से नफरत करते थे।

चार दिसंबर को हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने वाले जावेद जाफरी का आज जन्मदिन है। उन्होंने अपनी एक्टिंग और आवाज से लाखों लोगों का दिल चुराया है। उनका भले ही लीड एक्टर के तौर पर करियर खास नहीं रहा है। लेकिन सह कलाकार के तौर पर एक्टर ने दर्शकों का दिल बखूबी जीता है। इस खास मौके पर आइए जानते हैं एक्टर की जिंदगी से जुड़े उन किस्सों के बारे में यहां जोकि बेहद कम लोगों को पता है।

- 4 दिसंबर 1963 को बॉलीवुड के कॉमेडियन जगदीप के बेटे जावेद जाफरी का जन्म हुआ था।

- जावेद एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ डांस, वीजे, वॉइस एक्टर और कॉमेडियन भी रह चुके हैं।

- 1985 से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष देखा है।

- उन्होंने मेरी जंग फिल्म में नेगेटिव रोल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

- इसके बाद वो पिछले कुछ सालों में 3 इडियट्स, ब्लॉकबस्टर और सिंह इज किंग जैसी कई शानदार फिल्मों में काम करते नजर आए।

- 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक्टर राजनीति की दुनिया में कदम रखते हुए नजर आए थे। वो आप पार्टी के टिकट पर लखनऊ से चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार ही मिली।

- जिस वक्त जावेद यंग थे तब उनके पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। एक्टर को अपने पिता के जुआ खेलने और शराब पीने की आदत पर गुस्सा आता था। 

- एक बार उनके पिता ने शराब छोड़ दी थी लेकिन बाद में वो वापस से पीने लगे थे। लेकिन जैसे-जैसे जावेद बड़े हुए वो अपने पिता की इज्जत करने लगे।

- उन्होंने बच्चों की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म जजंतरम ममंतर में लीड रोल निभाया था।

- एक्टर इंटरनेशनल कार्टून्स को अपनी आवाज दे चुके हैं जैसे कि डॉन कारनेज और मिक्की माउस।

- जावेद जाफरी ने takeshi castle में अपनी आवाज देकर लोगों का दिल खुश किया था।

- जावेद जाफरी अब कुली नंबर वन फिल्म में नजर आने वाले हैं। 

- एक्टर की शादी हबीबा जाफरी से हुई है और उनके तीन बच्चे हैं जिनके नाम है - अलाविया जाफरी, अब्‍बास जाफरी और मिजान जाफरी।

- एक्टर ने फिल्‍मफेयर, स्‍क्रीन, आईफा जैसे अवॉर्ड शोज को भी होस्ट किया है।