जम्मू कश्मीर के पुलवामा पाहु इलाके में चल रहे मुठभेड़ में 3 आतंकवदियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. ये सभी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे. जम्मू-कश्मीर मिली जानकारी के अनुसार, तलाशी अभियान जारी है. पिछले तीन दिन हुए मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गए है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी, सात मैचों में बनाए हैं 119 रन
जम्मू कश्मीर में मुठभेड़
आपको बता दें कि, 23 अप्रैल को भी जम्मू कश्मीर के सुंजवां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन हमलावरों का सहयोग करने वाले चार स्थानीय नागरिकों की पहचान की. जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक घुसपैठियों को बिलाल ने सांबा अंतरराष्ट्रीय सीमा से रिसीव किया था.
यह भी पढ़ें:ALERT! खतरे में हैं करोड़ों एंड्रॉयड स्मार्टफोन, हैकर्स ले रहे हैं इस फाइल का सहारा
पाकिस्तान की सत्ता में परिवर्तन
सूत्रों के अनुसार, एनकाउंटर की जांच तेजी ने रफ्तार पकड़ ली है. पाकिस्तान की सत्ता में परिवर्तन के बाद TRF और जैश एक्टिव हो गए हैं और कश्मीर में हमले की योजना पर काम कर रहे है. वहीं डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि हमने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.