जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस दल पर आतंकवादियों का हमला

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला किया गया लेकिन पुलिस ने चुप्पी बनाई हुई है

कश्मीर घाटी में आतंकियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर कई राउंड फायरिंग की है. इसके बाद आतंकी फरार हो गए. आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है.  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस पर दूर से फायरिंग की थी. हालांकि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है. इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. 


पुलिस का कहना है कि मुख्य चौक सोपोर में फायरिंग की खबर पूरी तरह से निराधार है. क्योंकि ऐसी कोई घटना हुई नहीं. आम जनता से अनुरोध है कि पुलिस का सहयोग करे. लोगो का कहना है कि अनुच्छेद-370 हटाए जाने की दूसरी बरसी पर आतंकियों ने नापाक हरकत की है.