जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बुधवार को बादल फटने की घटना सामने आई है इस घटना से किसी को हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है घटना की सूचना मिलते ही राहत कार्य जारी कर दिया गया आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस वक्त बादल फटा उस वक्त गुफा में कोई भी भक्त मौजूद नहीं था. हाल की जानकारी में एसडीआरएफ की दो टीमें गुफा में फिलहाल मौजूद है और एक टीम गांदरबल के लिए रवाना किया गया है
इस पूरी घटना को जम्मू कश्मीर के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किया गया है.इस घटना में चट्टान तेजी से नीचे गिरती हुई दिखाई दे रही है बादल फटने के बाद वहां पर रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है. इस पूरी घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से कहा कि इस घटना से प्रभावित हुए लोगों को संभव मदद का भरोसा दिलाया.