इटली ने बनाया हवा में उड़ने वाली नाव, 112 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ेगी

याट 60 नॉट या यू कहें कि 112 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ेगी. इसकी उड़ान के लिए इसके अंदर 4 सोलर उर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक प्रोपेलर भी लगाए गए है.

">

टैकनोलजी का स्तर कितना उप्पर तक पहुंच चुका है, इसका अंदाजा सिर्फ वैज्ञानिक ही लगा सकते है. सभी लोग लगभग फलाईट और नाव पर तो चढ़ें ही होंगे, लेकिन जो नाव हवा में उड़े उसके बारे में तो सोचा भी नहीं होगा. जी हां, अब ऐसे भी नाव की खोज की गई है जो आपको हवा की सैर कराएगा. 

ये भी पढ़ें:- सुष्मिता सेन ने एडोप्ट किया तीसरा बच्चा? गोद में बेबी बॉय लिए एक्ट्रेस का वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

View this post on Instagram

A post shared by Lazzarini (@lazzarinidesign)

इटली में ऐसे ही एक नाव का आविष्कार किया गया है, जिसके बारे में सोचकर लोग दंग रह जाऐंगे. इस अनोखे नाव का नाम 'एयर याट' है. यह एक लग्जरी याट है. इस याट को सुखे कार्बन फाइबर ढांचे से बनाया जा रहा है. याट 60 नॉट या यू कहें कि 112 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ेगी. इसकी उड़ान के लिए इसके अंदर 4 सोलर उर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक प्रोपेलर भी लगाए गए है. इस याट में हीलियम गुब्बारे भी लगाए गए है क्योंकि हीलियम हवा से ज्यादा हलका होता है और वो इसकी वजह से हवा में उड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:- Yezdi Bikes Launch Today: 26 साल बाद येजदी की भारत में वापसी, तीन नए मॉडल्स किए लॉन्च

कंपनी ने कहा है कि उसने इसका डिजाइन निजी मालिकों को ध्‍यान में रखकर बनाया है जो करोड़ों रुपये इस याट पर खर्च कर सकते हैं. कहा जा रहा है इस पूरे कार्बन फाइबर ढांचे का आकार करीब 300 फुट होगा. इसकी चौड़ाई 260 फुट होगी. इसके अलावा इस याट के अंदर दो विशाल गुब्‍बारों के अलावा 8 इंजन लगाए जाएंगे. जी हाँ और यह सभी इंजन हल्‍की बैटरी और सोनल पैनल से चलेंगे.