यह शर्मनाक था कि खुद बाइक पर बैठे दो आदमियों ने अपने पालतू कुत्ते को जंजीर से बांधकर बाइक के पीछे-पीछे दौड़ने के लिए मजबूर किया. इस वायरल हुए वीडियो में आप देख पायेंगे कि दो आदमी मोटरसाइकिल पर चले जा रहे हैं. और उनके साथ एक पालतू कुत्ता भी है, जिसको वो से खींचकर ले जा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि मोटरसाइकिल की पीछे की सीट पर बैठे आदमी ने उसका पट्टा पकड़ रखा है, और बेचारा कुत्ता मोटरसाइकिल की गति के अनुसार सड़क पर उनके पीछे-पीछे दौड़ा जा रहा है. लेकिन कुछ ही देर बाद स्कूटी से रोड पर चल रहा एक जोड़ा मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को रोक कर ऐसा कहता प्रतीत हो रहा हैं कि आखिरकार उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को मोटरसाइकिल पर क्यों नहीं बैठा रखा है.
इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) February 16, 2021
दो युवकों के द्वारा क्रूरता करने मामला
दो बेरहमों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
सूरत के वेषु इलाके में महावीर कॉलेज के करीब की घटना pic.twitter.com/dszbf7tj52
ये भी पढ़ें:- फिर से बिगड़ सकता है उत्तर भारत के मौसम का हाल
बाइक सवार दोनों व्यक्ति अपनी सफाई पेश करते हैं, जिसके बाद स्कूटी सवार कपल कुत्ते को अपनी स्कूटी पर बैठा लेते हैं. इस वीडियो को vivekjadoo ने साझा किया था. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुये कैप्शन में लिखा कि रोंगटों के खड़े होने के लिए वीडियो के खत्म होने का इंतजार करें. इस वीडियो को अबतक 78 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कुछ यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियायें भी दे रहे हैं. एक यूज़र ने यहाँ तक लिखा कि वीडियो बनाने वाला भी तो कुत्ते को बचा सकता था. जबकि कुछ अन्य लोगों ने स्कूटी वाले जोड़े के नेक कार्य की खूब वाहवाही की है. वहीं कुछ यूजर्स ने उन मोटरसाइकिल सवारों को आड़े हाथों लिया है जो बेचारे कुत्ते को बाइक पर बैठाने के बजाय उसे अपने पीछे-पीछे खींचे जा रहे थे.