आईपीएल के आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होगी. यह मैच पूणे के डी. वाई पाटिल स्टेडियम में 7.30 बजे से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:- ईद के मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
गुजरात टाइटंस को इस सीजन में हराना नामुमकिन के बराबर लग रहा है. इस टीम की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके पास फिनिशरर्स के रुप में कई एक बल्लेबाज है, जो अंतिम गेंद पर भी अपनी टीम को जीताने का हौसला रखते है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह.