इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 14वें मुकाबले में मुंबई और कोलकाता आमने-सामने है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के अर्धशतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है.
यह भी पढ़ें:चीन में सख्त लॉकडाउन, शंघाई में खाने-पीने को तरस रहे लोग
टॉस जीती कोलकाता
आपको बता दें कि, टॉस हारने के बाद कोलकाता की टीम मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा के रूप में टीम को पहला झटका लगा है. टॉप रह चुके अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव ने बिलिंग्स के हाथों 3 रन पर कैच करवाया. मिली जानकारी के अनुसार, डेवाल्ड ब्रेविस डेब्यू मैच में 29 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर स्टंप होकर वापस लौट गए. पैट कमिंस ने 14 रन पर खेल रहे इशान किशन को कप्तान श्रेयस के हाथों कैच करवा वापस भेज दिया. वहीं सूर्यकुमार ने आइपीएल के 15वें सीजन का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. चोट लगने के बाद वापसी करते हुए पहले ही मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के साथ मुंबई को संभाला लिया है. सूर्यकुमार ने 34 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से हाफ सेंचुर पूरी की है.
यह भी पढ़ें:श्रीनगर में आतंकी हमला, मुठभेड़ स्थल से हथियार हुए बरामद
खेल में हुआ खिलाड़ियों का फेरबदल
सूत्रों के अनुसार, इस मैच में टॉस जीतकर कोलकाता की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता की टीम में दो बदलाव हुए हैं. पैट कमिंस को टिम साउदी में रखा गया जबकि रसिक सलाम को शिवम मावी की जगह शामिल किया गया है. मुंबई की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस डेब्यू करने वाले हैं और सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है. डेवाल्ड को टिम डेविड की जगह वहीं सूर्यकुमार को अनमोलप्रीत सिंह की जगह शामिल किया गया है.