IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स से दुखद खबर, रोड एक्सीडेंट में घायल हुए सीईओ रघु अय्यर

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर है. इस मुकाबले से पहले टीम के सीईओ रघु अय्यर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए है.

आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर है. इस मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम के सीईओ रघु अय्यर सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए है.   

यह भी पढ़ें:सड़क पर दूध की टंकी के साथ दौड़ाई कार, देसी जुगाड़ इंटरनेट पर वायरल

खिलाड़ियों को लगी चोट
आपको बता दें कि, टीम के सीईओ रघु अय्यर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए है. रघु अय्यर कार में सवार होकर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम बस के साथ मुंबई से पुणे की यात्रा कर रहे थे तभी रास्ते में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, अय्यर के अलावा टीम के मेंटर गौतम गंभीर के पीएस गौरव अरोड़ा और एक अन्य शख्स को भी दुर्घटना में चोट लगी है.

यह भी पढ़ें:Patiala Voilence: शिवसेना के खालिस्तान मुर्दाबाद मोर्चे पर बवाल, पथराव के साथ तलवारें भी लहराई गई

केएल राहुल की शानदार पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल ने शानदार खेल दिखाया है. केएल राहुल मौजूदा सीजन में अब तक दो शतक जड़ चुके है. वहीं राहुल ने  मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के पिछले मुकाबले में गेंदबाजों की भरपूर धुनाई करते हुए 62 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस शानदार पारी में राहुल ने 12 चौके और 4 छक्के उड़ाए.