आईपीएल में भारतीय क्रिकेट के कंट्रोल बोर्ड के फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी साव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी बैटिंग की है. उन्होंने महज 30 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी करते हुए दिल्ली के मैनेजमेंट को बड़ी राहत दी है.
यह भी पढ़ें:Lemon Price Hike: नींबू के दाम ने किया लोगों का मन खट्टा, इस वजह से बढ़े दाम
पृथ्वी साव की दमदार बल्लेबाजी
आपको बता दें कि, पिछले दो मैचों में अच्छी तरह खेल पाने में नाकाम रहने वाले साव ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 34 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रनों की दमदार पारी खेली है. दूसरे ओवर में कृष्णप्पा गौतम ने दो चौके लगाते हुए पारी की शुरुआत की. इसके बाद साव ने जेसन होल्डर के ओवर में चौका और छक्का उड़ाते हुए बता दिया की आज उन्हें रोकना लखनऊ के लिए मुश्किल है. उन्होंने पूरे मैच में लखनऊ के छक्के छुड़ा दिए.
यह भी पढ़ें:फिर वायरल हुआ पुष्पा का डायलॉग, आंसर शीट में छात्र ने लिखा पुष्पा राज अपुन लिखेगा नही
यो-यो टेस्ट में फेल हुए पृथ्वी साव
मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल से ठीक पहले यो-यो टेस्ट में पृथ्वी साव फेल हो गए थे. यो-यो क्वॉलिफिकेशन का आंकड़ा 16.5 है. जबकि सलामी बल्लेबाज साव इसमें 15 का स्कोर ही निकाल पाए थे. शॉ अभी केंद्रीय खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं. लेकिन वह अपनी फिटनेस के बारे में जानकारी देने के लिए एनसीए में थे.