दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंन्द्र सिंह धोनी जब बोलते हैं, तब लोग सिर्फ सुनते है. ऐसा ही कुछ हमें देखने को मिला दिल्ली-चेन्नई के मैच के बाद.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से करारी शिक्सत दी. आईपीएल की खासियत ही यहीं है कि मैच का परिणाम जो भी हो, लेकिन मैच के बाद का नजारा देखने लायक होता है. आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें कैप्टन कुल माही विपक्षी टीम के कप्तान ऋषभ पंत, एक्षर पटेल और कुलदीप यादव को कुछ बता रहे है और तीनों ही खिलाड़ी उसे ध्यान से सुन रहे हैं.