IPL 2022:- 5 मैच हारने के बाद हर हाल में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी केकेआर, राजस्थान से मुकाबला आज

यह मैच कोलकाता के लिए काफी महत्वपूर्ण रहले वाला है क्योंकि अगर आज का मुकाबला कोलकाता हार जाती है तो इसे प्ले-ऑफ के लिए क्वॉलीफाई करना मुश्किल हो जाएगा.

आज का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला है. यह मैच शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीम के बीच का मुकाबला आईपीएल सीजन-15 का 47वां मुकाबला है. 

ये भी पढ़ें:- Corona In India: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, देश में 3100 से ज्यादा नए केस

यह मैच कोलकाता के लिए काफी महत्वपूर्ण रहले वाला है क्योंकि अगर आज का मुकाबला कोलकाता हार जाती है तो इसे प्ले-ऑफ के लिए क्वॉलीफाई करना मुश्किल हो जाएगा. कोलकाता अभी तक अपने 9 मैचों में मात्र 3 मैच अपने नाम की है. वहीं राजस्थान रॉयल्स इस सीजन बहुत ही बेहतर स्थिति में है. यह टीम 9 मैचों में 6 जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. 

ये भी पढ़ें:- लाउडस्पीकर से अजान हुई तो होगा हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने थमाया राज ठाकरे को नोटिस

वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो इस पर रनों की बारिश होती है. इस मैदान पर केकेआर ने इस सीजन में 3 मैच खेले है, जिसमें से 2 मैच जीती है तो वहीं राजस्थान ने भी यहां 4 मैच खेलकर 3 में जीत हासिल की है. लगातार 5 मैच हारने के बाद कोलकाता हर हाल में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी वहीं राजस्थान इस मैच को जीतकर अपनी प्ले-ऑफ में जगह बनाने के दावे को और भी ज्यादा मजबूत करेगी.