आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 6-6 अंक के साथ छठे और सातवें पायदान पर काबिज है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है. दोनों टीमों में काफी अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ शामिल है. दोनों टीम 22 बार आमने-सामने हुई है जिसमें 12 मैचों में राजस्थान ने और 10 मुकाबले में पंजाब ने बाजी मारी है.
यह मुकाबला काफी जबरदस्त होने वाला है क्योंकि दोनों टीम को यह मुकाबला जीतना जरुरी है. अगर आज का मुकाबला पंजाब या राजस्थान में से कोई भी हारती है तो प्ले-ऑफ में जगह बनाना उस टीम के लिए मुश्किल होगा. ऐसे में यह कहना बहुत मुश्किल है की आज कौन सी टीम किसके ऊपर भरी पड़ेगी.
दोनों टीमें कुछ इस प्रकार है-
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फैबियन एलन/आदिल राशिद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी.
राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया/जयदेव उनादकट.