भारतीय रेलवे ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत कोई भी राज्य सरकार या कंपनी ट्रेन किराए पर ले सकती है. इसके लिए रेल मंत्रालय ने हितधारकों के साथ चर्चा की है. इस सेवा के लिए रेलवे न्यूनतम शुल्क लगाएगा. इस योजना के तहत रेलवे की ओर से 3333 कोच यानी 190 ट्रेनों की पहचान की गई है.
चलेंगी भारत गौरव ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत गौरव ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. भारत गौरव ट्रेनें भारत की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी. रेलवे के मुताबिक करीब 190 ट्रेनों का आवंटन किया गया है. रेल मंत्री ने कहा कि अच्छा रिस्पांस पाने के लिए इन ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इसमें सभी तरह की एसी, नॉन एसी ट्रेनें शामिल होंगी. इसके अलावा रूट तय करने का अधिकार कंपनी के पास होगा.