योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. योगगुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बीच छिड़ा हुआ विवाद अब भयानक रूप लेता जा रहा है. अब आईएमए की बंगाल टीम ने योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ सिंथी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. बाबा रामदेव के उस बयान को लेकर एफआईआर हुई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मार्डन मेडिसिन और एलोपैथी कोरोना का इलाज नहीं कर सकते. डॉ शांतनु सेन ने यह मामला दायर किया है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बाबा रामदेव जेल जाएंगे?
इंडियन मेडिकल एसोशियशन का ये पत्र देखिए
जानकारी के लिए बता दें कि IMA ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग और मानहानि का दावा दायर किया है. बाबा ने दावा किया कि एलोपैथी ने सिर्फ 10% गंभीर मरीजों का इलाज किया. बाकी 90% योग-आयुर्वेद से ठीक हुए. कोरोना की तैयारियों से लेकर कुंभ समेत कई विषयों पर उन्होंने बेबाक जवाब दिए.
{{read_more}}
IMA ने कहा है कि देश के डॉक्टर देश की सेवा कर रहे हैं,मगर डॉक्टरों का असम्मान कर रहे हैं. इस कारण उनके खिलाफ एफआईआर दायर किया गया है.