Ind vs SL: उपकप्तान बुमराह ने झटके 5 विकेट, पत्नी संजना ने दी बधाई

श्रीलंका की पारी को सीमटाने में सबसे ज्यादा भारतीय टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह का योगदान सबसे ज्यादा रहा.

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन पर ऑल-आउट हो गई, जिसमें श्रीलंकाई स्पिनर गेंदबाजो का बोल-बाला रहा. इसके बाद श्रीलंका बल्लेबाजी करने उतरी, जो मात्र 109 रन पर ऑल-आउट हो गई. श्रीलंका की पारी को सीमटाने में सबसे ज्यादा भारतीय टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह का योगदान सबसे ज्यादा रहा. 

ये भी पढ़ें:- बेंगलुरू में विराट ने जीता दिल, दर्शकों को दिया दिल के इशारे से जवाब

बुमराह ने 10 ओवरों में 24 रन देकर 5 विकेट लिए, जिसपर उनकी पत्नी संजना ने ट्विटर के जरिए उनको बधाई भी दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुमराह ने भारत में पहली बार 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किया है. इससे पहले 7 बार उन्होंने ऐसा कारनामा किया है और सभी विदेशों में.