IND vs Pak: एक से दूसरे भिड़ने से पहले फोटोशूट कराने पहुंची इंडिया टीम, यहां देखें खिलाड़ियों की मस्ती

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मैच 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. सुपर-12 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच होगा.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मैच 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. सुपर-12 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच होगा. वहीं, 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच शानदार मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले भारतीय टीम फोटोशूट के लिए पहुंची. फोटोशूट के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी आपस में मस्ती करते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)


कोहली का कैमरे के सामने शानदार पोज

23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए शानदार मैच से पहले भारतीय टीम फोटोशूट के लिए पहुंची थी. इस दौरान टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी जमकर मस्ती के मूड में दिखे. इस फोटोशूट में भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारतीय कप्तान की नकल करते नजर आए. तो वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी कैमरे के सामने शानदार पोज देते नजर आए. टीम इंडिया के इस फोटोशूट का वीडियो टी20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. क्रिकेट फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. भारतीय टीम के इस फोटोशूट को देखकर फैंस काफी खुश हैं. आपको बता दें कि भारत का सामना 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान से होने वाला है.

बारिश की भविष्यवाणी

बारिश भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का मजा खराब कर सकती है. दरअसल, रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न में अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दिन मेलबर्न में 70 फीसदी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में दोनों देशों के फैंस को मायूसी हाथ लग सकती है. हालांकि मेलबर्न में बारिश से निपटने के लिए जल निकासी की विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि इससे लड़ा जा सके. अगर उस दिन हल्की बारिश होती है तो यह मैच खेला जा सकता है.